Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड मे पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 189 मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 523

उत्तराखंड मे पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 189 मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 523

By on January 3, 2022 0 329 Views

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 189 नए संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में फिर से संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने लगा है, अब तक प्रदेश में 345653 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आज 104 लोग ठीक हुए हैं। सोमवार को देहरादून जिले में 71 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। हरिद्वार में 12, नैनीताल में 18, पौड़ी में 44, अल्मोड़ा में नौ, ऊधमसिंह नगर में 22, टिहरी में चार, पिथौरागढ़ में छह, चमोली, चंपावत व उत्तरकशी जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं।पौड़ी में बढ़ रहे कोरोना के मामले

जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। अभी तक जिले में 69 एक्टिव केस सामने आए हैं। इनमें अधिकांश लोग बाहरी राज्यों से आए हैं। अधिकांश मामले यमकेश्वर क्षेत्र में हैं।

हालांकि, जिले में अभी तक ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। जनपद की सीमा पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच बढ़ दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रवीन कुमार ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए तय नियमों का पालन करना जरूरी है।