- Home
- उत्तराखण्ड
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माँगो को लेकर प्राचार्य का घेराव करते हुए एक ज्ञापन सोपा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माँगो को लेकर प्राचार्य का घेराव करते हुए एक ज्ञापन सोपा।
रामनगर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न माँगो को लेकर प्राचार्य का घेराव करते हुए एक ज्ञापन उनके माध्यम से कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजा है।प्रवेश से वंचित छात्रों के एडमिशन को लेकर एबीवीपी नेता इशांत चौधरी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे घेराव कर एक ज्ञापन सौंपा।दिये गए ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि एमएससी और एम कॉम तीनों विभागों में संध्या कालीन क्लासेज चलाने की मांग की।बताया कि प्रथम वर्ष में छात्र छात्राओं को मनचाहे विषय ना मिलने के लिए विषय उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उनको मनचाहा विषय दिया जाए। व्यवसायिक पाठ्यक्रम एम.ए.योग से डबल एम.ए एवं दो वर्षीय नियम को निरस्त किया जाये।उन्होंने कहा कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गई तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान एबीवीपी तहसील आशीष मेहरा नगर सोशल मीडिया प्रभारी प्रणव हलदार नितेश शर्मा आशुतोष विनोद कुमार प्रकाश गौरव रोहित आदि मौजूद रहे।