- Home
- उत्तराखण्ड
- पुलिस ने दो युवकों को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया
पुलिस ने दो युवकों को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने दो युवकों को नशे के इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी एवं प्रभारी निरीक्षक रामनगर निर्देशन में उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी कॉन्स्टेबल हेमन्त सिंह गगन भंडारी रविन्द्र सिंह संजय सिंह के द्वारा 208 नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी मकसूद खान निवासी कॉर्बेट नगर कालोनी और मोहम्मद सलमान निवासी गुलरघट्टी को गिरफ्तार किया गया।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/22/60 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मोटर साइकिल को भी सीज किया गया।बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया गया है।

