Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी पेश की

भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी पेश की

By on January 12, 2022 0 198 Views

रामनगर।भारतीय जनता पार्टी रामनगर 61 विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की दावेदारी पेश करने के लिए एक बैठक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट वरिष्ठ नेता विनोद आर्य आदि के द्वारा कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की गई और पर्ची के माध्यम से वोटिंग हुई।बैठक में तीन विधायक प्रत्याशी के नाम लिखने के लिए कहा गया। कार्यकर्ताओं ने इस रायशुमारी में अपने मनपसंद प्रत्याशियों के नाम लिखकर वोटिंग की।वोटिंग वाले नामों सबके सामने नहीं खोला गया उन्होंने बताया कि यह रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जाएगी।इस अवसर पर विधायक दिवान सिंह बिष्ट सांसद प्रतिनिधि इन्दर रावत भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट राज्य महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी विधायक प्रतिनिधि गनेश रावत विधायक मीडिया प्रभारी नरेंद्र शर्मा पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चौधरी विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी नरेंद्र चौहान निर्मला रावत सहित 13 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की।भाजपा नेत्री अमिता लोहनी ने चुनाव आयोग से रामनगर विधानसभा सीट को महिला सीट करने की अपील की।उन्होंने कहा कि महिलाओं को 50 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाए।इस दौरान बैठक में ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत सांसद प्रतिनिधि नवीन करगेती नगर महामंत्री पुरन नैनवाल ग्रामीण मंडल महामंत्री हैम चन्द्र जोशी जगमोहन सिंह बिष्ट कुलदीप शर्मा अशोक गुप्ता एडवोकेट राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।