- Home
- उत्तराखण्ड
- पुलिस ने लाखो रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस ने लाखो रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने लाखो रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।मोहल्ला गुल्लरघट्टी निवासी सैयद रियाज़ हुसैन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि साइबर स्कीम फेसबुक के माध्यम से पैसे देकर डबल पैसा देने की बात तीन लोगों ने कहीं थीं।कुछ लोगों द्वारा 17 लाख रुपये राहिल जीशान और सुरेश अग्रवाल को दिये गए।उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद जब तीनों को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया और पैसा देने को मना कर दिया।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कुछ लोगों के साथ राहिल जीशान और सुरेश अग्रवाल द्वारा 17 लाख की धोखाधड़ी की गई।उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

