- Home
- उत्तराखण्ड
- एक व्यक्ति ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए बैलपड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर दी।

एक व्यक्ति ने धमकी देने का आरोप लगाते हुए बैलपड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर दी।
रामनगर।एक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले व्यक्ति पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बैलपड़ाव चौकी पुलिस को तहरीर दी।ग्राम पवलगढ़ निवासी सुरेश भारद्वाज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसी गाँव में रहने वाले गणेश ने घर में घुसकर गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी भी दी।उन्होंने बताया कि पूर्व में भी गणेश के द्वारा घर में घुसकर मारपीट की गई थीं।उन्होंने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं।बताया कि उन्होंने इस बात की शिकायत उत्तराखंड गृह सचिव डीजीपी और एसएसपी से पत्र भेजकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज संजय बृजलाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।