Breaking News

बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल ने किया जनसम्पर्क तेज।

By on January 30, 2022 0 256 Views

कालाढूंगी।(शाकिर हुसैन)रविवार को कालाढूंगी विधानसभा के हल्द्वानी क्षेत्र के धनपुरी,कालीपुर,चांदनी चौक,घुड़दौड़,आदि में बसपा प्रतियाशी सुंदर लाल ने जनसम्पर्क कर वोट मांगे ।वही इस दौरान कई लोगो ने अन्य पार्टी छोड़कर बसपा में आस्था व्यक्त की व आगामी चुनाव में हाथी का बटन दबाने की बात कही।वही सुंदर ने कहा कि अगर व विजय होते है तो सबसे पहले कालाढूंगी की मूल समस्या सुवास्थ बिजली,पानी,शिक्षा सहित मूलभूत समस्याओं को दूर करने का प्रयाश करेंगे।इस दौरान उनके साथ गंगा प्रसाद आर्या, विनोद कुमार,मोहन चन्द्र,जगदीश चन्द्र,मदन चन्द्र विधान सभा अध्य्क्ष ,ब्रजेश कुमार,शेखर चन्द्र,सरदार सिंह,सी, दीपा आर्या,,प्रकाश चन्द्र,एल,टम्टा,नवीन गुरु जी, केशव चन्द्र,भीम राम,बाली राम ,गंगा राम गोपाल राम आदि मौजूद थे।वही इस दौरान दीपा आर्या, व कैलाश चन्द्र ने भाजपा छोड़ बसपा का दामन थामा।