Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पुलिस ने विभिन्न लोगों पर विभिन्न मामलों में की कार्यवाही

पुलिस ने विभिन्न लोगों पर विभिन्न मामलों में की कार्यवाही

By on February 4, 2022 0 187 Views

रामनगर।कोतवाली पुलिस ने विभिन्न लोगों पर विभिन्न मामलों में कार्यवाही की हैं।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्येनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत और कोविड 19 के बढते प्रकोप को देखते हुए 7 बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।उन्होंने बताया कि धारा 107/ 116/ 116 (3) दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत 3 मामलों में 38 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और 151 दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत 01 मामले में 01व्यक्ति को गिरफ्तार कर किया गया।कोविड 19 के आमीक्रोन वैरियेन्ट के बढ़ते मामलो के तहत सोशल डिस्टैन्सिंग का पालन न करने पर 32 चालान कर 3500 रुपये संयोजन वसूला गया और मास्क न पहनने पर 1व्यक्ति का चालान कर 500 रुपये संयोजन वसूला गया। एमवी एक्ट के अंतर्गत 4 चालान कर ₹2000 संयोजन शुल्क वसूल किया गया।पुलिस एक्ट के अंतर्गत 3 व्यक्तियों का चालान कर 750 रुपये शुल्क वसूल किया गया।कच्ची शराब के साथ सुंदर सिंह सैनी पुत्र रामभरोसे सैनी निवासी चिलकिया, नयागांव को गिरफ्तार कर कब्जे से 59 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मैं पेश किया गया।