Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तराखंड मे केजरीवाल की गुहार, CONG – BJP वालों बनवा दो मेरी सरकार, पार्टियों ने लिया आड़े हाथों…

उत्तराखंड मे केजरीवाल की गुहार, CONG – BJP वालों बनवा दो मेरी सरकार, पार्टियों ने लिया आड़े हाथों…

By on February 9, 2022 0 217 Views

हरिद्वार: उत्तराखंड मे चुनावी प्रचार शबाब पर है पार्टी वोटरों को लुभाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। और वादे या घोषणा करने मे कोई कसर नहीं छोड़ रही। एक तरफ जहां कोई भी राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से से पार्टी का कुनबा बढ़ाने के लिए कहती है ताकि पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा वोट मिल सकें वहीं उत्तराखंड मे आम आदमी पार्टी वोटरों से खुले मंच से ये अपील करती नज़र आ रही है की वो बीजेपी – कांग्रेस भालें ही न छोड़ें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को ही दें ।

आपको बता दें अरविंद केजरीवाल दौरे पर हैं उन्होने आज हरिद्वार मे उत्तराखंड की जनता से किए अपने वादों को दोहरने के साथ साथ भाजपा और कांग्रेस के वोटरों और सपोर्टरों से उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि वह भाजपा-कांग्रेस छोड़कर किसी से आप पार्टी में शामिल होने नहीं बल्कि उत्तराखंड के खातिर एक मौका देने की अपील कर रहे हैं। आप पार्टी को एक मौका मिला तो फिर पांच साल बाद भाजपा और कांग्रेस कहीं नहीं दिखेगी। पत्रकारों से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने 11 और कांग्रेस ने 10 साल बारी-बारी से उत्तराखंड में राज किया है। उनके वोटरों और सपोर्टरों को क्या मिला। जनता को इन सालों से क्या मिला। दोनों ही पार्टियों ने वोटरों और सपोर्टरों के परिवारों के लिए कुछ नहीं किया।बच्चों  की शिक्षा से लेकर नौकरी के लिए कोई काम नहीं किया। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया। ऐसे में भाजपा-कांग्रेेस को वोट देने से क्या फायदा।

केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के लिए एक मौका मांगा। कहा कि चुनाव आते रहेंगे। लेकिन इस बार आप पार्टी को एक मौका मिलेगा तो वह उत्तराखंड का नवनिर्माण कर भाजपा-कांग्रेस के वोटरों और सपोर्टरों की सोच बदल देंगे। केजरीवाल ने कहा कि आप पार्टी उत्तराखंड में नई जरूर है। लेकिन पार्टी के पास नए चेहरे हैं। नई सोच है। नया सीएम चेहरा है। नए आइडिया और एजेंडा है। दिल्ली में पार्टी ने बदलाव करके दिखाया है। उत्तराखंड में भी गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुचाएंगे। अस्पताल खोलेंग। रोजगार देंगे। इससे कांग्रेस और भाजपा के वोटरों और सपोर्टरों को भी फायदा होगा। उनके परिवार को मुफ्त इलाज और बच्चों को शिक्षा मिलेगी। 24 घंटे बिजली मिलेगी। नौकरी नहीं लगने तक भत्ता देंगे। कहा कि भाजपा ने तो पांच साल में तीन मुख्यमंत्री बदल दिए। कहा कि दोनों दलों ने मिलकर 21 साल में उत्तराखंड में 72 हजार करोड़ का कर्जा चढ़ा दिया। आप पार्टी पांच साल में पिछला कर्जा खत्म कर देंगे और आधुनिक सुविधाएं भी देगी। सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने गैरसैंण स्थायी राजनीति के मुद्दे पर कहा कि उनके पास पूरा प्लान है। गैरसैंण कुमाऊं और गढ़वाल के बीच में है। स्थायी राजधानी के लिए उस क्षेत्र की मैपिंग की जाएगी। कौन से विभाग जाएंगे, इसका खाका तैयार किया जाएगा। गैरसैंण को मॉडल राजधानी बनाएंगे।

वहीं कांग्रेस का कहना है की आम आदमी पार्टी पिछले 1 साल से उत्तराखंड मे चुनाव लड़ने के लिए सक्रिय थी केजरीवाल ने 2017 मे भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया था लेकिन उन्होने नहीं लड़ा अब आम आदमी पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं को प्रत्याशियों पर भरोसा नही है इसीलिए बीजेपी कांग्रेस के वोटरों के सामने आप हाथ फैला रही है। वहीं कांग्रेस का ये भी कहना है की आम आदमी पार्टी उत्तराखंड मे बीजेपी की बी टीम के रूप मे कार्य कर रही है और लोग आम आदमी पार्टी की हकीकत से रूबरू हो गए हैं इसलिए उत्तराखंड मे इस बार कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बना रही है। वहीं बीजेपी का कहना है की अरविंद केजरीवाल 1 वजह बता दें की उत्तराखंड की जनता क्यों वोट दें। वहीं बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर उत्तराखंड के लोगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का कहना है की केजरीवाल बौखलाहट मे हैं वो उत्तराखंड की जनता को वोट लेकर ठगना चाहते हैं।