Breaking News
  • Home
  • अपराध
  • पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया

पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ दो युवको को गिरफ्तार किया

By on February 10, 2022 0 241 Views

रामनगर। कोतवाली पुलिस के द्वारा लाखो रूपये कीमत की सौ ग्राम से अधिक स्मैक के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया हैं।बुधवार को सीओ बलजीत सिंह भाकूनी ने कोतवाली क्षेत्र मे प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि एसएसपी पंकज भट्ट व एसपी सिटी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस के द्वारा गश्त के दौरान हल्द्वानी मार्ग स्थित छोई मे चेकिंग के दोरान काले रंग की अल्टो कार संख्या-यूके19ए/1475 से भुपेन्द्र मेहरा उर्फ मोनू पुत्र स्व. देवेन्द्र मेहरा निवासी गजपुर छोई और राजन नाथ पुत्र स्व. गोपाल नाथ, निवासी छोई चौराहा, रामनगर के पास से 100.02 ग्राम स्मैक बरामद हुयी।उन्होंने बताया कि भुपेन्द्र मेहरा नवम्बर 2021 मे गांजे के साथ पकड़ा गया था और जेल गया था। जनवरी 2022 मे वह जेल से जमानत पर छूटा है और इस बीच एनडीपीएस के मामले मे जेल मे बंद संतोष गोस्वामी पुत्र रामनाथ गोस्वामी, निवासी बल्लभगढ़, फरीदाबाद (हरियाणा) से उसकी मुलाकात हुयी थी। संतोष व भुपेन्द्र के बीच जमानत पर बाहर आने के बाद बातचीत होने के बाद भुपेन्द्र व राजन नाथ को दिल्ली मे संतोष ने ही स्मैक खरीदवायी थी जिसे लेकर वह रामनगर आ रहे थे ओर पुलिस ने चैकिंग के दौरान धर दबाचो। पुलिस ने अब दोनो पकड़े गये आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट मैं पेश किया गया कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।बताया कि तीसरे आरोपी संतोष की तलाश शुरू कर दी है।बताया कि पुलिस टीम को एसएसपी ने 25 सौ रूपये के ईनाम की घोषणा की है।इस दौरान टीम मे कोतवाल अरूण कुमार सैनी, एसएसआई प्रेमराम विश्वकर्मा, एसआई बीसी मासीवाल, कांस्टेबिल गगन भण्डारी, हेमंत सिंह, रविन्द्र कुमार, संजय सिंह, एजाज अहमद आदि शामिल रहे।