बसपा प्रत्याशी हेम चन्द्र भट्ट ने प्रेसवार्ता कर अपना मेनिफेस्टो जारी किया
रामनगर। बसपा प्रत्याशी हेम चन्द्र भट्ट ने प्रेसवार्ता कर अपना मेनिफेस्टो जारी किया – कहा रामनगर का होंगा विकास रामनगर।विधानसभा सीट रामनगर से बसपा प्रत्याशी हेम भट्ट ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा कि उनको रामनगर का ब्राह्मण समाज सहित सभी वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय हो या सिख समाज हो या ब्राह्मण समाज हो सभी उनकी जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं उन्होंने कहा कि उनकी जीत के लिए प्रार्थना ख्वाजा से लेकर मंदिरों तक हो रही है.उन्होंने दावा किया कि रामनगर से भारी मतों से जीतने जा रहे हैं और वह शराब पिलाकर नहीं जैसे अन्य प्रत्याशी शराब पिलाकर वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं वह लोगों को शराब छुड़वा कर जीतने जा रहे हैं। मेनिफेस्टो को जारी करते हुए हेम भट्ट ने इन सब चीजों को कराने की कि घोषणा।उन्होंने रामनगर के अस्पताल को पीपीपी मोड़ से हटाकर सरकारी हाथों में देना और चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना और योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति कराना।मालधन में स्थित डिग्री कॉलेजों में परंपरागत पाठ्यक्रम के साथ-साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रम शुरू कराना एवं इन कॉलेजों में रिक्त पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति करना ।
विधानसभा के सभी विद्यालयों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना और शिक्षकों की नियुक्ति कराना।ग्राम सुन्दरखाल, चुकुम, दुर्गापुरी, भरतपुरी सहित अन्य सभी बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों में तटबंधों का निर्माण कराना।रामनगर में स्थित रोडवेज बस अड्डे के निर्माण को पूर्ण कराना एवं कंडी मार्ग को शुरू करना।उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित कराना और परशुराम चौक स्थापित कराना।बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार एवं बढ़ती बेरोजगारी के विरूद्ध आवाज़ उठाना।बेरोजगार छात्र-छात्राओं को सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कराने के लिए विशेष ट्रेनिंग की व्यवस्था स्वयं एवं विधायक निधि से की जायेगी।-कार्बेट के गाइडों को पेंशन दिलाना।मालधन में उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर पैदा करना।मालधन में स्टेडियम का निर्माण करना।वन ग्रामों को राजस्व ग्राम बनाना।रामनगर विधानसभा में नुजूल भूमि, वर्ग-3 एवं वर्ग 4 की भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाना।पिरुमदरा में सीवर की व्यवस्था एवं बस स्टेशन की स्थापना करना।।पीरूमदारा को नगर पंचायत बनाना।पिरुमदरा रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरियों की गाड़ियों को 2 मिनट रोकने की व्यवस्था करना।रामनगर शहर को मॉडल शहर बनाना हैं।इस दौरान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा विनोद अंजान सुंदर सिंह बिष्ट नवीन भट्ट नारायण दत्त भट्ट पंकज कौशिक नवाब अहमद शाह जाहिद हुसैन अविनव चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

