- Home
- उत्तराखण्ड
- धीरेन्द्र प्रताप का दावा : उत्तराखंड मे कांग्रेस जीत रही है 45 से 55 सीटें
धीरेन्द्र प्रताप का दावा : उत्तराखंड मे कांग्रेस जीत रही है 45 से 55 सीटें
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने विश्वास जताया है कि 10 मार्च को आने वाले नतीजों में कांग्रेस 45 से 55 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत के साथ शक्तिशाली सरकार बनाएगी।
प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के तमाम तेरह जनपदों का अपने-अपने स्तर पर आकलन किया है और सभी जगह से कांग्रेस उम्मीदवारों ने भारी बढ़त ली है।प्रताप ने कहा कि लोग भाजपा के कुशासन से आजीज आचुके थे और यही कारण है कि लोगों ने भाजपा के बजाय खांग्रेस को चुनना बेहतर समझा। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस के पास हरीश रावत प्रीतम सिंह गोविंद सिंह कुंजवाल जैसे कई प्रमुख नेता हैं जो मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे हैं और इसलिए कांग्रेस को नेतृत्व का कोई संकट नहीं है। उन्होंने नवप्रभात हीरा सिंह बिष्ट और यशपाल आर्य को को भी राज्य के नेतृत्व के योग्य नेता बताया।

