Breaking News

अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी मैं लगी भीषण आग ।

By on February 19, 2022 0 287 Views

रामनगर।रामनगर के कालूशिद्ध बस्ती क्षेत्र में अज्ञात कारणों के चलते देवीलाल की झोपड़ी मैं भीषण आग लग गई।सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।फ़ायर स्टेशन अधिकारी रामधारी यादव ने बताया कि शुक्रवार की शाम ग्राम कालुसिद्ध नई बस्ती में अज्ञात कारणों के चलते देवी दयाल की झोपड़ी में आग लग गई।झोपड़ी जलकर राख हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया।बताया कि देवी लाल का परिवार बाहर गया हुआ था और झोपड़ी में मौजूद पशुओं को ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया गया,जिससे पशुओं की जान बच गई।बताया कि पीड़ित व्यक्ति को हजारों रुपये का नुकसान हुआ है।