घर बनाने के लिए चल रही थी खुदाई, निकालने लगे चाँदी के कड़े, और टूट पड़ी पब्लिक, पढ़िये पूरी खबर…
धार: धार जिले के सुसारी गांव में मकान के प्लाट की खुदाई चल रही थी. जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान मिट्टी के साथ चांदी भी निकल आई. जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को लगी मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और चांदी लूटने वाले लोगों ने हाहाकार मचा दिया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दरअसल 16 फरवरी की दोपहर के समय था. सुसारी में एक निजी प्लाट भूमि पर खुदाई के दौरान चांदी निकलने की खबर के बाद अचानक ही मौका स्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं इस भीड़ में मौजूद लोगों ने चांदी को लूटा भी. वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है जेसीबी से खुदाई के दौरान मिट्टी को ट्रॉली में डालने के दौरान चांदी के कड़े निकल रहे हैं.
पुलिस ने कहा पूछताछ की जा रही है
वह इस मामले में थाना प्रभारी कुक्षी दिनेश सिंह चौहान से चर्चा की गई उन्होंने बताया इस मामले को लेकर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को मौका स्थल पर कुछ भी नहीं मिला. वहीं खुदाई के दौरान चांदी निकलने के संबंध में कुक्षी पुलिस द्वारा मामले की पूछताछ भी की जा रही है. कुक्षी पुलिस को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी, वैसे ही मामले को लेकर लगातार पुलिस द्वारा कार्य किया जा रहा है. इस मामले में पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ की है.

