Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र प्रेम सिंह बोरा ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र प्रेम सिंह बोरा ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया

By on February 22, 2022 0 209 Views

रामनगर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र प्रेम सिंह बोरा ने गणतंत्र दिवस परेड शिविर, नई दिल्ली में प्रतिभाग किया महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मोहन चंद्र पांडे ने इसे महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सबसे बड़ी उपलब्धि कही एवं प्रेम सिंह बोरा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि इससे पूर्व भी महाविधालय की राष्ट्रीय सेवा योजना ने एच० आई० वी० एड्स पर लघु फ़िल्म बनाकर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक ललित मोहन पांडे एवं महाविधालय के प्राध्यापक डॉ० गिरिश चन्द्र पन्त,डॉ० आर० डी० सिंह , डॉ० अनिता जोशी , डॉ० प्रमोद जोशी ,डॉ० सुमन कुमार ,डॉ० डी० एन० जोशी , डॉ० सरद भट्ट , डॉ० दीपक खाती , कार्यक्रम अधिकारी एन० एस० एस० डॉ० अभिलाषा कनोजिया, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० कुसुम गुप्ता, डॉ० योगेश चंद्र , डॉ० त्यागी , डॉ० मूलचंद शुक्ला आदि ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना को बधाइयाँ दी।