- Home
- उत्तराखण्ड
- पुलिस ने टेडी पुलिया पर लगाए पत्थर व सावधानी संकेत बोर्ड।

पुलिस ने टेडी पुलिया पर लगाए पत्थर व सावधानी संकेत बोर्ड।
कालाढूंगी।कालाढूंगी पुलिस ने टेडी पुलिया पर लगाए पत्थर व सावधानी संकेत बोर्ड।शनिवार को थानाध्यक्ष राजवीर सिह नेगी के द्वारा थाना कालाढूंगी में वाहन दुर्घटनाओ को रोकने हेतु टेडी पुलिया के पर टूटे हुए पैराफिट के स्थान पर सुरक्षा हेतु पत्थर रखवाकर पैन्ट करवाया गया तथा अन्य मार्गो पर भी रोड साईन व बोर्ड लगवाये गये जिससे वाहन दुर्घटना को रोका जा सके ।बताते चले नयागांव से पहले टेडी पुलिया पर कुछ समय से आए दिन दुर्घटना हो रही थी।क्यू की ये मोड़ अचानक पड़ता है जिस कारण यहा दुर्घटना होती रहती है।वही पिछले दिनों एक कार दुर्घटना में सुरक्षा दीवार टूट गई थी।उसके बाद दुर्घटनाओं का सिलसिला ओर बढ़ गया है।अब सुरक्षा की दीर्ष्टि को देखते हुए पुलिस ने दीवार के स्थान पर सफेद रंग कर के पत्थर रख दिए गए है।पुलीस के इस कार्य की हर कोई तारीफ कर रहा है।