Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कालाढूंगी पहुचकर कार्यकताओ के साथ की बैठक

भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कालाढूंगी पहुचकर कार्यकताओ के साथ की बैठक

By on February 27, 2022 0 234 Views

कालाढूंगी।भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने कालाढूंगी पहुचकर कार्यकताओ की बैठक कर चुनाव में किए गए कार्यो को लेकर आभार व्यक्त किया ।रविवार को कालाढूंगी शक्ति केंद्र की एक बैठक लेकर भाजपा प्रत्याशी बंशीधर भगत ने मण्डल के सभी शक्ति केंद्र ,बूथ अध्य्क्ष व मण्डल के सभी मोर्चे के कार्यकताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस तरह से कार्यकताओ ने दिन रात मेहनत कर के भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए जो मतदाताओ को जागरूक करने का कार्य किया है उसका फल कार्यकताओ को 10 मार्च को मिलेगा और इस बार हम पूर्व से भी ज्यादा मतों से विजय होंगे ।वही उन्होंने कहा उनकी विधानसभा में जो विकास कार्य छुटे है उंनको इस बार पूरे किए जाएंगे।वही उन्होंने कहा इस बार ये उनका ये आखरी चुनाव है।इस दौरान बैठक को चेरमेंन पुष्कर कत्यूरा,मण्डल अध्य्क्ष महेंद्र दिगारी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोपाल बुडलाकोटी,वरिष्ठ नेता दीवान सिंह बिष्ट,अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष महमूद हसन बंजारा, आदि ने सम्बोधित किया।वही कार्यक्रम का संचालन शक्ति केंद्र सयोंजक,कैलाश बुडलाकोटि,ने किया वही इस दौरान सभासद कविता बलिया,सभासद पति पूरन जोशी,मोहन खोलिया,भगवान सिंह कूमटिया,सुरेंद्र सिंह,रेखा गुप्ता,तस्लीम कुरैशी,शाकिर हुसैन,मो,राजा,नदीम सलमानी,इनायत अली,आदि दर्जनो लोग मौजूद थे।