- Home
- उत्तराखण्ड
- एथनॉल प्लांट को लेकर पर्दशन कर रहे ग्रामीणों से बंशीधर भगत ने मौके पर पहुचकर वार्ता की
एथनॉल प्लांट को लेकर पर्दशन कर रहे ग्रामीणों से बंशीधर भगत ने मौके पर पहुचकर वार्ता की
कालाढूंगी। एथनॉल प्लांट को लेकर पर्दशन कर रहे ग्रामीणों से मिलने पहुचे कालाढूंगी भाजपा विधायक प्रत्याशी बंशीधर भगत ने मौके पर पहुचकर ग्रामीणों से वार्ता की व मौके से नैनीताल जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता कर कहा जब तक कोर्ट का आदेश नही आता तब तक प्लांट का निर्माण कार्य पर रोक लगाए जाने की बात कही।वही उन्होंने कहा व ग्रामीणों के साथ हमेशा खड़े है उनके साथ अन्याय नही होने दिया जाएगा।बताते चले ग्रामीण पिछले हफ्ते से प्लांट पर रोक लगाए जाने को आंदोलन कर रहे है।मगर प्लांट स्वामी द्वारा हठधर्मिता दिखाते हुए निर्माण कार्य करने की कोसिस की जा रही है।इसी के चलते शनिवार को भी प्लांट स्वामी द्वारा कार्य करने के लिए जे,सी,बी,मशीन बुलाई गई थी ।जिसको ग्रामीणों द्वारा विरोध कर रोक दिया गया।ग्रामीणों का कहना है व किसी भी हाल में इस प्लांट को गांव में नही लगने देगे।वही ग्रामीणों के समर्थन में पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला दत्त भट्ट,कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवी कन्याल,आदि भी पहुचे वही इस दौरान मोहन सिंह खोलिया,वीरेंद्र कुमार, दीपक गोस्वामी, परमजीत कौर, कमल जंतवाल, जसविंदर सिंह, जोगेंद्र प्रसाद, जीवन देऊपा, पूरन जलाल, विक्रम जंतवाल,ललित सिंह,जनार्दन जोशी,जाकिर हुसैन, मोहन खोलिया,अशोक कुमार,तेजू दिगारी, आदि मौजूद थे।

