Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने किन्नर समाज द्वारा वाटर कूलर का शुभारंभ किया किया

पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने किन्नर समाज द्वारा वाटर कूलर का शुभारंभ किया किया

By on March 1, 2022 0 226 Views

रामनगर।पिरुमदारा क्षेत्र में पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने सोमवार को किन्नर समाज द्वारा पीरुमदारा की स्थानीय जनता एव राहगीरों को शुद्ध ,साफ और शीतल पेयजल मुहैया करने के मक्सद से वाटर कूलर का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। क्षेत्र में लंबे अरसे से एक सार्वजनिक वाटर कूलर की आवश्यकता थी , वाटर कूलर को शिव मंदिर के आगे मुख्य मार्ग के किनारे स्थापित किया गया है ।इस अवसर पर संजय नेगी और किन्नर याना खान ने स्थानीय जनता और राहगीरों के लिए ठंडे पानी की आवश्यकता को देखते हुए पूण्य का काम किया हैं।संजय नेगी ने कहा कि रामनगर का किन्नर समाज किन्नर रेशमा और किन्नर याना खान के नेतृत्व में सामाजिक सरोकारों और प्रतिबद्धताओं के साथ जुड़कर ऐतिहासिक पहल कर रहा है । किन्नर समाज के सामाजिक कार्यों के जरिए राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होने से किन्नर समाज की परंपरागत छवि की दशा और दिशा बदल रही है। इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर रावत, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक पाल, पूरन शर्मा, हरदेव सिंह, प्रदीप फर्सवान, नवीन भट्ट ,अर्जुन रावत, नैना अग्रवाल, अजय पाल आदि मौजूद रहे।