- Home
- उत्तराखण्ड
- जंगल मे घास काटने गयी महिला को बाघ ने बनाया निवाला
जंगल मे घास काटने गयी महिला को बाघ ने बनाया निवाला
रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कुंपी गांव मरचूला जिला अल्मोड़ा मैं घास काटने गयीं एक महिला पर बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार को गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह उम्र 59 वर्ष जंगल मे घास काटने गयी थी।वहाँ पहले से मौजूद घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर पीछे से हमला कर दिया।बाघ के हमले मैं महिला की मौत हो गई। बाघ ने महिला के शरीर के कई अंगों को खा लिया।मौके पर पहुँची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया।एसआई बिशन लाल ने बताया कि गुड्डी देवी नाम की एक महिला घर के मवेशियों के लिए जंगल से घास काटने के लिए गयीं।महिला पर बाघ ने हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

