- Home
- उत्तराखण्ड
- भाजपा नेता महबूब अली ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर रेलवे प्रकरण से अवगत कराया।
भाजपा नेता महबूब अली ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर रेलवे प्रकरण से अवगत कराया।
हल्द्वानी। भाजपा नेता महबूब अली ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन देकर रेलवे प्रकरण से अवगत कराया।उन्होंने अवगत कराते हुए बताया विगत 2007 से रेलवे राज्य सम्पत्ति विभाग इज्जतनगर मण्डल बरेली (उoप्रo) द्वारा हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र की लगभग 39 एकड़ भूमि पर अपना स्वामित्व दर्शाकर यहाँ के निवासियों को अतिक्रमणकारी घोषित कर अनावश्यक रूप से सामाजिक व मानसिक उत्पीड़न करती आ रही है, जबकि उक्त भूमि पर विगत लगभग 1970 से भी अधिक समय से लगभग 30-35 हजार परिवार निवास करते आ रहे हैं तथा यहां के निवासियों को सरकार व प्रशासन द्वारा सभी मूलभूत सुविधाओं के अलावा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जनहितैषी योजनाओं का लाभ भी सामान्य रूप से प्राप्त है तथा समय-समय पर अपने मताधिकारों का प्रयोग कर वार्ड, नगर निकाय, विधान सभा व लोक सभा चुनावों में भी उक्त क्षेत्र के निवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनमें अधिकांश ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनको अविभाजित उत्तराखण्ड में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा आवासीय भूमि के पट्टे दिये गये हैं तथा नगर निकाय द्वारा दशकों से भवन शुल्क आदि की वसूली की जाती रही है, जबकि चिन्हित क्षेत्र में कई धार्मिक स्थल मन्दिर मस्जिद, विद्यालय बने हुए हैं। तथा कई भवन रजिस्ट्रीशुदा तथा फ्री होल्ड भी हैं।परन्तु इसके बावजूद भी रेलवे राज्य सम्पदा अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों इज्जतनगर मण्डल रेलवे विभाग बरेली द्वारा उक्त निवासियों को अतिक्रमणकारी घोषित कर बेदखली के नोटिस देकर आये दिन सामाजिक व मानसिक उत्पीड़न करने पर तुला हुआ है तथा इसके लिए सम्बन्धित प्रशासन व शासन क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं विधायक पूर्ण रूप से मौन धारण कर गुप्त रूप से पीछे के रास्ते रेलवे प्रशासन की मदद कर सरकार को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्र की जनता अपने व परिवार के भविष्य को लेकर अत्यन्त मानसिक तनावों व पीड़ा से जूझ रही है क्योंकि रेलवे विभाग समय समय पर 15 दिन की बेदखली का नोटिस देकर उत्पीड़न करते रहते हैं। उपरोक्त प्रकरण को लेकर पुनः बेदखली नोटिस सार्वजनिक रूप से चस्पा कर दिये हैं जिसमें 15 दिन के अन्दर भूमि को खाली करने के निर्देश दिये गये हैं अन्यथा कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी गयी जिससे क्षेत्र के लगभग 30-35 हजार परिवार प्रभावित होना स्वाभाविक है। ऐसी स्थिति में एक बड़े पैमाने पर शान्ति व्यवस्था भंग होने की प्रबल सम्भावना है तथा इस कठिन परिस्थितियों में मजदूर जन अपने बूढ़े व बच्चों के सर से छत हटने पर खुले आसमान के नीचे आ जायेंगे जो दर्दनाक स्थिति होगी। हम ऐसी गम्भीर स्थिति को माननीय महोदय के संज्ञान में लाना अत्यन्त आवश्यक समझते हैं। कि हमारे प्रार्थना पत्र को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए जनता के हितों व उनके अधिकारों को मध्येनजर रखते हुए उचित कार्यवाही शीघ्र अतिशीघ्र अमल में लाने की कृपा करें, इसके लिए हम व प्रभावित क्षेत्र के निवासी आपके एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार व शासन / प्रशासन क्षेत्र के प्रतिनिधियों की सदैव ऋणी एवं आभारी रहेगी, कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को भी अवगत कराने की कृपा की जाये।

