- Home
- उत्तराखण्ड
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कालाढूंगी। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग के अंतर्गत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि के रूप में कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख कुलदीप तडियाल उपस्थित रहे कार्यशाला में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऐश्वर्या कांडपाल के द्वारा तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई उनके द्वारा बताया गया की तबाकू के सेवन से व्यक्ति विशेष कोही हानी नहीं पहुंची बल्कि उसके पूरे परिवार को भी दुष्प्रभावों का भागी बनना पड़ता है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा आओ गांव चले उत्तराखंड को तबाकू मुक्त करें अभियान को सफल बनाने मैं संयोग प्रदान करने की अपील भी की गई कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप के द्वारा विश्व तबाकू निषेध दिवस पर उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई की हम ना ही तंबाकू का प्रयोग करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे कार्यशाला में डॉ गौरव डॉक्टर हर्ष डॉक्टर रिचा डॉक्टर अंजली डॉक्टर जागृति डा शालिनी राधाकांत गीतेश पांडे आदि मौजूद थे।