Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • निर्मला का दर्द, कांग्रेस मे नहीं हमदर्द, बोलीं – कांग्रेस ने नहीं निर्मला ने लड़ा उपचुनाव, पढ़िये पूरी खबर…

निर्मला का दर्द, कांग्रेस मे नहीं हमदर्द, बोलीं – कांग्रेस ने नहीं निर्मला ने लड़ा उपचुनाव, पढ़िये पूरी खबर…

By on June 3, 2022 0 172 Views

देहरादून: चंपावत उपचुनाव सम्पन्न हो चुका है कल परिणाम भी घोषित हो चंपावत उपचुनाव मे सीएम  धामी सहित 3 प्रतियाशियों की किस्मत दांव पर लगी है। आपको बता दें बीते विधानसभा चुनाव मे 70 मे से बीजेपी ने जहां 47 सीटों पर जीत हासिल की थी वहीं कांग्रेस 19 सीटों पर सिमट कर रह गई थी हर्णे के बाद लगातार कांग्रेस के नेताओं ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर हरवाने के आरोप लगाए थे जबसे कांग्रेस मे जारी अंतर्कलह थमी नहीं उसके बाद नए नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष के नामो का भी विरोध हुआ और वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी इसका कारण बना लेकिन मामला यहीं तक शांत नहीं हुआ ये अंतर्कलह उपचुनाव तक आ पहुंची है।

उपचुनाव मे कांग्रेस जिस प्रतियाशी की जीत के कसीदे पढ़ रही थी चंपावत से उपचुनाव मे उतरी उसी प्रतियाशी निर्मला गहतोड़ी ने कांग्रेस के नेताओं की कलई खोलकर रख दी है गहतोड़ी ने पार्टी और नेताओं के ऊपर संगीन आरोप लगाए हैं निर्मला गहतोड़ी ने कहा है की मेरे पास बस 137 साल पुरानी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का चुनाव निशान था, बस यही मेरी अकेली पूंजी थी। सब कुछ एकला चलो… की तर्ज पर मुझे ही करना था। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चुनावी सभा की व्यवस्था भी मुझे ही करनी पड़ी। चुनाव प्रचार शुरू होने से मतदान निपटने तक कांग्रेस के 90 प्रतिशत वरिष्ठ कार्यकर्ता नदारद थे। इसके लिए सबने कई बहाने बनाए। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि संगठन से लेकर कई वरिष्ठ और जिम्मेदार नेताओं का अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। पार्टी के अधिकतर दिग्गज नेता, यहां तक कि फरवरी में हुए आम चुनाव में टिकट के लिए आवेदन करने वाले कई नेता भी कांग्रेस से अलग हो गए थे। हमारे अधिकतर पदाधिकारी-कार्यकर्ता भाजपा की गोद में बैठ गए थे और बचे कार्यकर्ताओं में से भी 90 प्रतिशत तो जनता के बीच आने से भी कतराते रहे। कांग्रेस ने इस चुनाव को गंभीरता से नहीं लड़ा। इसके अलावा भी निर्मला ने पार्टी और कांग्रेस के कई नेताओं को घेरा निर्मला ने कहा है की इन बिंदुओं को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी तक पहुंचाऊंगी। फिलहाल एक तरफ कांग्रेस जहां इस मामले पर कुछ कहने को तैयार नही है वहीं बीजेपी जबर्दस्त तरीके से कांग्रेस की खिंचाई कर रही है…