- Home
- उत्तराखण्ड
- देवभूमि के विकास का सपना, पूरा करेगा “धामी” अपना……..
देवभूमि के विकास का सपना, पूरा करेगा “धामी” अपना……..
देहरादून: चंपावत की जनता ने आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जीत का ताज पहना दिया। शुक्रवार को जारी परिणामों में सीएम धामी ने 55 हजार से ज्यादा वोट हासिल कर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव में 58258 से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली। उपचुनाव में ईवीएम से 62898 मत और पोस्टल बैलेट से 1303 वोट पड़े थे। उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी को कुल 55025 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 वोट लेकर जमानतजब्त kaज्रानी पड़ी है। एक तरफ जहां धामी की जीत की जीत के बाद से बीजेपी जश्न मे डूबी है वहीं कांग्रेस मे सन्नाटा पसरा है । लेकिन धामी की जीत कोई बैठे बिठाये नहीं मिली धामी ने उत्तराखंड की जनता के लिए जो सेवा की है वो इसी का नतीजा है की जनता ने धामी को ताज पहना दिया कांग्रेस भले ही बीजेपी पर उपचुनाव मे गलत तरीके से जीतने का आरोप लगाए लेकिन 58258 से धामी को जीतना बड़ी बात है आइये आपको बताते हैं की आखिर वो कौन से कारण है जिनके चलते जनता ने सीएम धामी को अपना आशीर्वाद दिया
बीजेपी ने चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किए थे धामी सरकार ने उन्हे लगातार पूरा किया है आपको बता दें चुनाव से पहले जब बीजेपी ने अपना द्रष्टि पत्र जारी किया था तो उसमे जनता से वादा किया था, फ्री सिलेन्डर दिया जाएगा, किसानों के लिए नई योजनाएँ चलाई जायेंगी, पहाड़ी क्षेत्रों मे रह रहे लोगों पशुपालकों के हितों को ध्यान मे रखते हुए नई – नई योजनाएँ लाई जाएगी रोजगार दिया जाएगा। कॉमन सिविल कोड कानून लागू किया जाएगा धामी सरकार का गठन होते ही सरकार ने ने इन वादों को अमल मे लाना शुरू कर दिया था। आपको बता दें पहली कैबिनेट बैठक में पार्टी संगठन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सरकार का दृष्टि पत्र सौंपा था और पहली बैठक मे सीएम धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू जल्द करने की बात कही थी आपको बता दें की पहली कैबिनेट बैठक मे सीएम धामी ने कहा था की 12 फरवरी 2022 को हमने जनता के समक्ष संकल्प लिया था कि हमारी सरकार का गठन होने पर हम यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आएंगे. धामी सरकार कैबिनेट की दूसरी बैठक मे जनहितों को ध्यान मे रखते हुए फैसले लिए गए कैबिनेट में राज्यॉ में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जाने का निर्णय लिया । इस योजना से एक लाख 84 हजार 142 परिवार लाभान्वित होंगे। सरकार पर प्रतिवर्ष 55 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा। इसके साथ ही धामी सरकार गन्ने पर शासकीय गारंटी देगी. इसके लिए गन्ना विभाग को मूल्य भुगतान की व्यवस्था सरकार करेगी. पशुपालन विभाग कृत्रिम गर्भाधान के लिए कर्मचारियों को 40 उपकरण मैदान में और 50 उपकरण पहाड़ में दिए जाएंगे. इसके साथ ही केदारनाथ में कुछ भवनों को दो मंजिला बनाया जाएगा. यह काम पहले वाला ठेकेदार ही करेगा. यानि धामी सरकार ने दूसरी काइनबिनेट बैठक मे ये साबित कर दिया की धामी सरकार ने वादे किए थे वो लगातार पूरा कर रही है। कांग्रेस भले ही बीजेपी पर आरोप लगाए लेकिन धाकड़ धामी का काम बोला है। और जनता ने काम देखकर ही अपने मतों का दान धामी को दिया है।

