पीएम आवास योजना के 4 परिवार भटक रहे नियाए के लिए।
कालाढूंगी। पीएम आवास योजना के 4 परिवार भटक रहे नियाए के लिए। प्रधानमंत्री आवास योजना में किस तरह लापरवाही की जा रही है यह देखना है तो कालाढूंगी विधानसभा के विकास खंड कोटाबाग अंतर्गत बैलपड़ाव भवानीपुर गड़ियाल में देखा जा सकता है। जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे आवासों में कई भ्रष्ट्राचार के आरोप सामने आ रहे है उसी में वहा रह रहे 4 परिवारों ने भी उनको आवास ना दिए जाने का आरोप लगाया। वहा निवास कर रहे चंद्रपाल सैनी, गोविद सैनी,शिवदयाल सैनी,कुमारसेन सैनी,का आरोप है की उनके परिवार ने उक्त परिसर ढाई बिका जमीन 2011 में राजेंद्र कोर से खरीदी थी। जिसमे व 7 परिवार रहते थे।मगर सरकार द्वारा आवास हिनो को आवास देने के उनके आस पास की भूमि चिनित किया था जिसमे उनकी भूमि को ये बोल कर लिया था की आप सब को भी सरकार आवास बनाकर देगी मगर योजना में सिर्फ 3 ही परिवारों को आवास दिए गए व भी आधे अधूरे,जबकि 4 लोगो को अभी तक ना पट्टे दिए गए ना आवास दिए गए है।उक्त परिवार का आरोप है की अब उनको डरा धमका कर उक्त जगह से हटने को बोला जा रहा है।उनका कहना है की जबकि हम लोगो ने तो भूमि खरीदी थी ओर उक्त स्थान पर पहले से ही काबिज थे।उनको आवास क्यू नही दिए गए ।उनका आरोप ये भी है की ऐसे लोगो को आवास दे दिए गए है जो पहले घरों के मालिक है।उक्त सभी परिवार वालो का कहना है की उनके द्वारा न्याय के लिए मुक्यमंत्री,जिलाधिकारी,विकास खंड अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके है मगर उनको कही से भी न्याय नहीं मिल रहा है। अगर उनको न्याय नहीं मिला तो उक्त 4 परिवार न्याय के लिए आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे,।बताते चले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन 53 परिवारों को यहां कालौनी बनाकर आवास दिए जाने की योजना थी, मगर उनमें से 49 परिवारों को ही आवास दिए गए है । 4 परिवार आज भी अपने पुराने बने कच्चे आवासों में रह रहे है।उक्त 4 परिवार वालो ने भी शासन प्रशासन से जल्द ही उनको आवास दिए जाने की मांग की है।देखते अब इन 4 परिवारों की समस्या को कोन हल करता है।

