Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी समस्याएं। तहसील में आयोजित हुआ मंगल दिवस।

एसडीएम व तहसीलदार ने सुनी समस्याएं। तहसील में आयोजित हुआ मंगल दिवस।

By on June 8, 2022 0 213 Views

कालाढूंगी। तहसील में आयोजित
30 अधिकारियों की मौजूदगी वाले मंगल दिवस में 03 लोग ही अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जनता की समस्या को सुनने व उनका निस्तारण करने के लिए हर माह के पहले मंगल को मंगल दिवस का आयोजन किया जाता है। ताकि लोगो की समस्या को मौके पर या प्राथमिकता के साथ निपटाया जा सके। इसी के तहत कालाढूंगी में आयोजित मंगल दिवस के मौके पर जहां एसडीएम, तहसीलदार सहित कई विभागों के लगभग 30 अधिकारी मौजूद थे तो वहीं मात्र 3 लोग ही अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। समस्या सुनने के लिए बैठीं एसडीएम रेखा कोहली व तहसीलदार प्रियंका रानी ने तीनों समस्याओं के निस्तारण के आदेश देते हुए संबंधित अधिकारियों को सौंप दी। सभासद हरीश मेहरा, नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अली हुसैन व एसडीएम कोर्ट के वकील लोग पेयजल की समस्या लेकर पहुंचे। एसडीएम रेखा कोहली व तहसीलदार प्रियंका रानी ने कहा कि जो लोग अपने कार्य लेकर पहुंचते हैं, उनके दस्तावेजों में कोई कमी है तो उन्हें चक्कर कटवाने के बजाए उन्हें समाधान का रास्ता बताएं। ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े। इस दौरान नायब तहसीलदार युगल किशोर पांडे, सहायक कृषि अधिकारी साहब सिंह, वन एसडीओ अमित ग्वासाकोटी, संतोष पंत, खंड शिक्षा अधिकारी भास्करानंद पांडे, बिजली विभाग से दीपक बिष्ट, पूर्ति अधिकारी जीजी जोशी, समाज कल्याण से योगेश पांडे, जल संस्थान से खगेंद्र जोशी, युवा कल्याण से डीएन कांडपाल, बाल विकास से पूनम रौतेला, नगर पंचायत से भूपाल बोरा, राजस्व विभाग से जाहिद हसन, मीना कोहली, आमना आदि अधिकारी मौजूद रहे।