Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • पीएम आवास योजना से काट दिए नाम। रहते हैं कालौनी में पर नहीं मिले आवास।

पीएम आवास योजना से काट दिए नाम। रहते हैं कालौनी में पर नहीं मिले आवास।

By on June 18, 2022 0 145 Views

कालाढूंगी। प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजना के तहत बनने वाली आवासीय कालौनी में कई लोगों को आवास न मिलने से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि वो इस स्थान पर पहले ही से रहते आ रहे हैं, जो भूमि उनके द्वारा खरीदी गई थी। मगर उक्त स्थान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासीय कालौनी चिन्हित होने के बाद ऐसे कई परिवारों को आवास से वंचित छोड़ दिया गया। कालाढूंगी विधानसभा के विकास खंड कोटाबाग अंतर्गत बैलपड़ाव भवानीपुर सलिया में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 49 भूमिहीन लोगों के लिए आवासीय कालौनी बनाई गई है। यहां निवास कर रहे अधिकांश लोगों ने आवास निर्माण में जहां घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है तो कुछ लोगों ने कहा कि हम भूमिहीन कई परिवार यहां पहले ही से निवास करते आ रहे हैं, और हम ही को आवास से वंचित रखा गया है। बताया गया कि चंद्रपाल पुत्र शिव चरण, शिवदयाल, गोविंद सिंह, कुंवर सेन पुत्र जगदीश सिंह, हीरा लाल पुत्र नन्हे सिंह, मोहनी देवी पत्नी बची राम को आवास बनाकर नहीं दिया गया है। जिस कारण यह परिवार उनके बच्चे परेशान हैं। प्रधानमंत्री आवास कालौनी में होते हुए भी कच्ची झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। पीड़ित लोगों का आरोप है कि ब्लाक कोटाबाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके साथ धोखा किया गया है, कुछ संपन्न लोगों को आवास के लिए चिन्हित किया गया तो कुछ हम जैसे लोगों को वंचित रखा गया है। पीड़ित लोगों ने डीएम नैनीताल से मामले की जांच की मांग की है।