- Home
- उत्तराखण्ड
- एन.सी.सी.कैडटस ने मनाया योग दिवस
एन.सी.सी.कैडटस ने मनाया योग दिवस
रामनगर। आज एम.पी.हि.इ.का.और रा.इ.का. रामनगर के एन.सी.सी. सीनियर डीविजन तथा जूनियर डीविजन एवं 5 यू के नेवल के कैडटस ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह के निर्देशन मे एम पी हि इ का के खेल मैदान मे योग किया । कैडटस ने विभिन्न प्राणायाम किये जैसे कपालभाति , भस्त्रिका, अनुलोम विलोम ,भ्रामरी, डाईफ्रेंमिक व्रीटिंग इसके साथ ही विभिन्न आसन्न जैसे ताडा़सन, वृक्षासन,पाद-हस्तासन,अर्द्धचक्रासन,भद्रासन, वक्रासन भी कैडटस के द्बारा किए गए।इससे पूर्व कैडटस को वीडियों के माध्यम से योगाभ्यास कराया गया। इस अवसर पर विधालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा,एन.सी.सी.अधिकारी कैप्टन चंद्र शेखर मिश्र, लेफ्टिनेंट पंकज जैन, सेकण्ड अधिकारी जफर अली,थर्ड आफिसर अमित धारकिया सीनियर अण्डर आफिसर राहुल जोशी, कैडटस दीपांशु बिष्ट, पल्लवी सती, गितिका खुल्बे रश्मी सती, पूर्व सीनियर कैडटस सीनियर आरिश सिददीकी, वसीम सैफी, नीरज सती ,ऋषभ उप्ररेती ,आदि ने प्रतिभाग किया।