- Home
- उत्तराखण्ड
- स्कूलों में किया गया पौधरोपण।
स्कूलों में किया गया पौधरोपण।
कालाढूंगी। हरेला पर्व के मद्देनजर कालाढूंगी कोटाबाग के विभिन्न स्कूलों में पौधारोपण किया गया। मदर्स होम स्कूल के बच्चों व स्टाफ के लोगों ने यहां स्कूल परिसर सहित होम स्टे परिसर एवं बरसाती नाले के किनारे कई पौधे लगाए। इस दौरान प्रबंधक वीरेंद्र रौतेला, प्रधानाचार्या राधिका रौतेला, मनोज अधिकारी, अंकिता बिष्ट, लता धामी, प्रेमा कोर, ।ममता गर्जोला, वन कर्मी विपिन जोशी, रवि जोशी आदि थे।
ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला में एनसीसी कमांडिंग ऑफिसर अजय सिंह के निर्देशन में एनसीसी अधिकारी मनमोहन सिंह बसेड़ा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक फादर शेखर, प्रधानाचार्य सुखराम कम्बोज आदि थे। राबाइंका कालाढूंगी में प्रधानाचार्या बसंती अधिकारी, अटल आदर्श राइंका में प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह के निर्देशन में कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर कालाढूंगी के बच्चों ने प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र तिवारी व किशन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पर्यावरण बचाव जागरूकता रैली निकालते हुए स्कूल परिसर में पौधे लगाए। जबकि आदर्श राइंका कोटाबाग में देचोरी रेंज अधिकारी ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पोधा रोपण किया गया । इस दौरान प्रधानाचार्य हरीश चंद्र बिनवाल सहित भवतेष भट्ट आदि मौजूद थे। राउमावि कमोला के साथ ही विभिन्न स्कूलों में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

