Breaking News
  • Home
  • अन्य
  • कालाढूंगी के 42 गांवों में तेखपाल तैनात किए जाने की मांग

कालाढूंगी के 42 गांवों में तेखपाल तैनात किए जाने की मांग

By on July 23, 2022 0 131 Views

कालाढूंगी।भारतीय किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तहसील कालाढूंगी के 42 गांवों में तेखपाल तैनात किए जाने की मांग की।शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह रोतेला के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने तहसील पहुंच कर तहसीलदार प्रयंका रानी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौप कर ज्ञात कराते हुए कहा की पिछले कुछ समय से तहसील कालाढूंगी के लेखपालों द्वारा अतिरिक्त कार्य का छोड़ने पर तहसील क्षेत्र के 42 गांव के लेखपाल क्षेत्र खाली होने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण किसानों आय,जाती, आदि प्रमाण पत्रों सहित बैंक की के,वाई,सी,भी नही हो पा रही है,जमीन बटवारे, व जमीन संबंधित ,आदि कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने शीघ्र ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तहसीलों में अतिरिक्त लेखपाल भेजने लेखपालों की कमी की स्थिति में नये लेखपालों की भर्ती करने की मांग करते हुए चेतावनी दी की अगर किसानों व जनता की समस्या का समाधान शीघ्र नही किया तो संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।इस दौरान पियूष बिष्ट,ग्राम प्रधान पार्वती देवी,सुधा देवी,अज्ञाकार सिंह जीवन सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।