Breaking News

अवैध शराब व चाकू के साथ युवक गिरफ्तार।

By on August 12, 2022 0 202 Views

कालाढूंगी। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष राजवीर सिंह नेगी ने बताया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशा, मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में उ0नि0 हरीश प्रसाद टीम द्वारा चैकिंग के दौरान निहाल गेट से गदगदिया रोड पर अभियुक्त होशियार सिंह उर्फ होशियारी पुत्र इन्दर सिंह निवासी ग्राम ककराला पो0ऑ- खेमपुर थाना गदरपुर जिला उ0सि0नगर के कब्जे से 110 पाऊच अवैध कच्ची शराब मय वाहन मोटरसाइकिल बिना नम्बर व एक अदद चाकू सहित गिरफ्तार कर धारा 60/72 आबकारी अधिनिय व धारा- 4/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर करवाई की गई।इस दौरान पुलिस टीम में ना0पु0 रविन्द्र कम्बोज, प्रकाश चन्द्र आदि मौजूद थे।