Breaking News

दृष्टि ने लगाया निशुल्क नेत्र शिविर।

By on August 20, 2022 0 165 Views

कालाढूंगी। दृष्टि आई केयर सेंटर हल्द्वानी के सौजन्य से कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 95 लोगों ने अपनी आखों की जांच कराई। यहां डा, मयंक पांगती, हिमानी ढौंडियाल ने आखों का परीक्षण करते हुए उचित प्रमर्श दिया। तथा दवाइयां भी वितरण की। दृष्टि के डा, पांगती ने बताया उनके द्वारा समय समय पर शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर लोगों की आंखों की जांच की जा रही है। इस दौरान ओम पाल गोला, कमलेश माजिला, गंगा प्रसाद आदि व्यवस्था में जुटे रहे।