- Home
- उत्तराखण्ड
- UKSSSC पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड, हाकम सिंह के घर पर उतर चुका है सरकारी हेलीकाप्टर, अब रिमांड पर STF खुलवाएगी और राज़…अब तक 22 गिरफ्तार
UKSSSC पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड, हाकम सिंह के घर पर उतर चुका है सरकारी हेलीकाप्टर, अब रिमांड पर STF खुलवाएगी और राज़…अब तक 22 गिरफ्तार
देहरादून: यूकेएसएसएससी के पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत पर सरकार इतनी मेहरबान थी कि सरकार ने उसके गांव तक हेलीकाप्टर तक भिजवा दिया। चार साल बाद अब मामला सामने आया तो सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं कि जिलाधिकारी किसी विशेष के लिए किस तरह से शासन को हेलीकाप्टर के लिए पत्र लिख सकता है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे एक पत्र से इसकी पुष्टि हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में 10 अगस्त 2018 को हाकम सिंह के कहने पर उसकी मां के उपचार के लिए हेलीकाप्टर उपलब्ध कराया गया था। बेशक उत्तराखंड के कई ग्रामीण समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने पर दम तोड़ देते हों ..बेशक उत्तराखंड में एक 10 साल के छात्र की ततैया के काटने का इलाज न मिलने परमृत्यु हो जाती हो…बेशक कई ग्रामीण गर्भवती महिलाएं अस्प्ताल की बजाय आज भी खुले में प्रसव करने पर मजबूर हो..बेशक कई डोर दराज ग्रामीण इलाके कर मरीजों को “रैफर” कर दिया जाता हो..लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता। लेकिन सीमांत उत्तरकाशी का हाकम सिंह रावत उन बदनसीबों में शामिल नहीं था। सरकार का लाडला हाकम सिंह के गांव के घर तक स्वास्थ्य सुविधा चल कर आती रही। जब भी उसे मेडिकल सुविधा की जरूरत पड़ी, सरकारी तंत्र पलक पांवड़े बिछा कर खड़ा हो गया।
त्रिवेंद्र राज में नकल गैंग के मास्टरमाइंड की मां की तबियत खराब हुई। तो 10 अगस्त 2018 को (देखें पत्र) उत्तरकाशी के डीएम ने अपर सचिव आपदा प्रबंधन को हेलीकाप्टर के लिए पत्र लिखा। यही नहीं, SDM पुरोला ने रोड हेड से 25 किमी दूर ग्राम लिवाड़ी के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रवाना की गई। तत्काल कार्रवाई हुई और मोरी तहसील के ग्राम लिवाड़ी में हेलीकॉप्टर उतरा। और हाकम सिंह की बीमार मां को लेकर देहरादून आ गया। हेलीकॉप्टर की गुजारिश तत्कालीन पूर्व ग्राम प्रधान हाकम सिंह ने डीएम उत्तरकाशी से की थी। और सरकारी तंत्र एकदम अलर्ट मोड पर आ गया था।
गौरतलब है कि गांव लिवाड़ी सड़क हेड से 25 किमी दूर है। हेलीकाप्टर मिलने पर हाकम सिंह ने 10 अगस्त को ही अपनी फेसबुक पोस्ट पर सीएम त्रिवेंद्र के अलावा उनके OSD धीरेंद्र पंवार समेत प्रशासनिक अधिकारियों का आभार भी जताया। सरकार की मेहरबानी यहीं पर नहीं रुकी। करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हाकम सिंह की बीमार माता जी का इलाज आपदा प्रबंधन राहत कोष से किया गया। इन तथ्यों से साफ है कि UKSSSC भर्ती परीक्षा घपले का मास्टर माइंड हाकम सिंह के लिए सत्ता के दरवाजे खुद ब खुद खुल जाते थे….
22 गिरफ्तार
उत्तराखंड व विदेश में करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक व पेपर लीक प्रकरण का मास्टमाइंड हाकम सिंह रावत का एसटीएफ ने तीन दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। मंगलवार से आरोपित का रिमांड शुरू होगा।एसटीएफ ने हाकम के करीबी बर्खास्त शिक्षक तनुज शर्मा का दो दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड लिया है। यूकेएसएसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) के पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ की टीम अभी तक इस प्रकरण में 22 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।