Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • नंदन सिंह रावत द्वारा नशे व अपराध पर अंकुश लगाने पर जनता ने की प्रशंसा, किया सम्मानित

नंदन सिंह रावत द्वारा नशे व अपराध पर अंकुश लगाने पर जनता ने की प्रशंसा, किया सम्मानित

By on September 20, 2022 0 158 Views

कालाढूंगी। एस, ओ,नंदन सिंह रावत द्वारा नशे व अपराध को खत्म किए जाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए क्षेत्र के कई संगठनों द्वारा उनको लगातार सम्मानित किया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन, विश्व हिन्दू परिषद/ बजरंग दल, कालाढूंगी संघर्ष वेलफेयर सोसायटी, कोचिंग इन्स्टीट्यूट द्वारा सम्मानित किया गयाा। इस दौरान नन्दन सिंह द्वारा कहा गया की उनका पूरा प्रयास है की व क्षेत्र को नशामुक्ति किया जाए मगर इसके लिए उन्हें क्षेत्र की सम्मानित जनता का साथ चाहिए इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद से. रवि दिगारी, गिरीश पडलिया, गुड्डू चौहान,रमेश जोशी, शुभम , मयंक कुमटिया हार्दिक विष्ट, मोहन सिराड़ी, संघर्ष वेलफेयर सोसायटी से मयंक गुप्ता, पूर्व सैनिक संगठन से ललित मोहन कांडपाल, गोधन सैनी, चन्द्र शेखर कांडपाल,गोधन सिंह, पूरन मेहरा, तेज सिंह कार्की, फूल सिंह, वीर भूमि कोचिंग ऐ. अकित भाकुनी, वविता प्रिमिला कम्बोज, ममता देवी, आशा, ज्योति पकंज विष्ट मुकुल बिष्ट, अमन बिष्ट बिमला, मनमोहन, सुमित कुमार, रविंदर शिवानी शाही प्रतिमा, नवनीत, रितिका वीरेन्द्रर, गौरव आदि मौजूद थे।