
निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 250 रोगी लाभान्वित
रामनगर। मोहल्ला बंबाघेर स्थित प्राइमारी स्कूल में सभासद रूबीना सैफ़ी के सौजन्य से फ़्री नेत्र चिकित्सा कैम्प में 250 रोगियों का नेत्र परीक्षण करके उन्हें निःशुल्क दवाये दी गयी। उत्तराखंड चेरिटेबल नेत्र हॉस्पिटल की ओर से लगाये गये कैम्प का शुभारंभ वार्ड 18 की सभासद श्रीमती रुबीना सैफ़ी के द्वारा किया गया। इस मौके पर सभासद रुबीना सैफ़ी ने आयोजको का आभार व्यक्त करते हुये इस तरह के केम्पों को वक्त की जरूरत बताते हुये केम्प आये रोगियों का आभार जताया। हॉस्पिटल की डायरेक्टर रूपा चौधरी ने बताया कि आंखों शरीर की सबसे अनमोल व जरूरी अंग है तथा उनकी संस्था आंखों की सुरक्षा के संदर्भ में कार्य कर रही है तथा समय-2 पर निःशुल्क केम्पों के जरिये जरूरतमंदों को लाभान्वित कर रही है। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मुजीब आलम व फिजिशियन डॉ.मुहब्बीर अली, ऑप्टिशियन उमेश कुमार के द्वारा 250 स्कूली बच्चों व आम रोगियों का परीक्षण करके उन्हें निशुल्क दवाये उपलब्ध करायी गयी। इस अवसर पर सभासद रुबीना सैफ़ी, सभासद प्रतिनिधि डॉ.ज़फर सैफ़ी, संस्था की डायरेक्टर रूपा चौधरी, संस्था के डॉ.मुजीब आलम, डॉ. मुखाबिर अली, उमेश कुमार, अमित कुमार , के. हरि, प्राची कश्यप, गुलिस्ता, फर्रुख इरम, दीपा, मीरा भारती, विनीता शर्मा, पूनम गोला, चांदनी, भगवती पंत, गीता आर्या, प्रीति कश्यप, रेशम देवी, जुगेश अरोड़ा बंटी, कैफ खान, ख्बाब तुर्क आदि मौजूद रहे।