- Home
- उत्तराखण्ड
- कोटाबाग के गेबुआ गाँव में मंडी समिति हल्द्वानी ने किया गोष्ठी का आयोजन
कोटाबाग के गेबुआ गाँव में मंडी समिति हल्द्वानी ने किया गोष्ठी का आयोजन
कालाढूंगी ।शुक्रवार को कोटाबाग ब्लॉक के ग्राम गेबुआ मैं कृषि मंडी समिति हल्द्वानी द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी में मंडी के मदन गोस्वामी ने किसानों को मंडी से मिलने वाले लाभ और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, गोष्ठी की अध्यक्षता कर रही सामाजिक कार्यकर्ती मीना बिष्ट ने गेबुआ गांव में किसानों को होने वाली दिक्कतों से मंडी अधिकारियों को अवगत कराया, जिसमें मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी ने किसानों को उनके लाभ और फायदे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान मंडी में अपना रजिस्ट्रेशन कराकर मंडी द्वारा मिलने वाली उचित योजनाओं का लाभ ले सकता है, मंडी से मंडी सहायक नवीन मठपाल ने कहा कि किसानों को स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी मंडी द्वारा सहायता दी जाती है, वही मंडी के ई मान कर्मचारी मनमोहन ने मंडी में अपना कार्ड बनाकर दूरदराज से आ रहे किसानों को मंडी भवन में रुकने के बारे में बताया, गोष्ठी में गांव के वरिष्ठ किशान पदम सिंह का मंडी कर्मचारियों द्वारा सम्मान किया गया। गोष्टी कार्यक्रम में ग्राम प्रधान माया गोस्वामी, उप प्रधान धर्म दत्त सती,जानती पंथ, शोभा गोस्वामी, दीपा बिष्ट, जानकी मेहरा, मोहन तिवारी, कपिल सती, कैलाश जोशी, रवि बिष्ट, संतोष खैरी, सोबन खनायत सहित 120 किसान मौजूद रहे।