- Home
- उत्तराखण्ड
- रा, इ,का, बेलपडाव में 15 अक्टूबर को खेल महा कुंभ होगा आयोजित।
रा, इ,का, बेलपडाव में 15 अक्टूबर को खेल महा कुंभ होगा आयोजित।
कालाढूंगी। रा, इ,का, बेलपडाव में 15 अक्टूबर को खेल महा कुंभ होगा आयोजित। रा, इ,का,के प्रधानाचार्य, मनोज कुमार उप्रेती, व कीड़ा प्रभारी एस, पी,सिंह द्वारा सयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया की 15 अक्तूबर को अंडर 14 बालक व अंडर 17 बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इच्छुक छात्र छात्राएं समय से अपने आवेदन कर के प्रतियोगिता में भाग ले।आवेदन फार्म भरने में आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र,एक फोटो लगाकर जमा करे।

