- Home
- उत्तराखण्ड
- न्याय पंचायत डोला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।
न्याय पंचायत डोला में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।
कालाढूंगी। न्याय पंचायत डोला में खेल महाकुंभ के खेल आयोजित हुए। यहां दौड़ में कमल बिष्ट, संजय बिष्ट, मयंक नेगी, पंकज कपकोटी सबसे तेज दौड़े। लंबी कूद में संदीप अरोरा संजय विजय रहे। कबड्डी में डोला की टीम ने रानीकोटा को पराजित किया, जबकि ऊंची कूद में संजय, खो खो, वालीबॉल, चक्का फेंक, गोला फेंक की की प्रतियोगिता भी हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापक नरेंद्र पटवाल, गुड़िया बी, प्रेम प्रकाश रस्तोगी, हेम चंद्र तिवारी, पुरन चंद्र पंत, त्रिवेणी चंद्र पंत, दिनेश चंद्र, तनवीर अहमद, अतुल दीक्षित, सुरेश चंद्र, मीरा कत्यूरा आदि उपस्थित रहे।

