- Home
- उत्तराखण्ड
- मोबाइल देखते हुए कर रहा था सड़क पार, युवक को उड़ा गई कार, हादसे का वीडियो सीसीटीवी मे क़ैद : VIDEO
मोबाइल देखते हुए कर रहा था सड़क पार, युवक को उड़ा गई कार, हादसे का वीडियो सीसीटीवी मे क़ैद : VIDEO
पीलीभीत: एक छोटी सी लापरवाही जिंदगी पर कैसे भारी पड़ जाती है इसका उदाहरण शनिवार को बीसलपुर क्षेत्र में देखने को मिला। मोबाइल देखते हुए सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने उड़ा दिया। कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 17 सेकंंड के प्रसारित वीडियो (Viral Vedio) में पूरा घटनाक्रम है। पुलिस वीडियो के आधार पर फरार कार चालक की तलाश कर रही है।
अपनी बहन के घर से देर रात लौट रहा था युवक
बीसलपुर के मुहल्ला ग्यासपुर निवासी इरशाद उर्फ कुल्लू शनिवार को देर रात नगर के ही मुहल्ला हबीबुल्ला खां जुनूबी में रह रही अपनी बहन के यहां से भात पहना कर पैदल घर वापस आ रहा था। रात करीब 12 बजे ईदगाह चौराहे के समीप बीसलपुर शाहजहांपुर मार्ग को पार करते समय वह मोबाइल चला रहा था। तभी पीछे से तेज गति से आ रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ घटनाक्रम
कार की भीषण टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल इरशाद के घर पर इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्वजन ने आनन-फानन में उसे बरेली ले जाकर निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान इरशाद की मृत्यु हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

