Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • छात्रा के बाल पर बवाल, प्रिंसिपल की इस हरकत से परिजनो मे उबाल, दर्ज कराई FIR, पढ़ें पूरी खबर…

छात्रा के बाल पर बवाल, प्रिंसिपल की इस हरकत से परिजनो मे उबाल, दर्ज कराई FIR, पढ़ें पूरी खबर…

By on October 18, 2022 0 166 Views

फर्रुखाबाद: उत्तरप्रदेश से एक स्कूली बच्ची के साथ प्रिंसिपल की गलत हरकत का बड़ा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बालों की चोटी करके नहीं आने पर स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रा को ऐसी सजा दे दी जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल, प्रिंसिपल ने छात्रा के बाल ही काट दिये। मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के फर्रुखाबाद के नवाबगंज विकासखंड के कोकापुर गांव का है। जहां मां पीतांबरा देवी शिक्षण संस्थान में 9वीं क्लास की छात्रा कोमल बिना बालों की चोटी बनाए ही स्कूल पहुंच गई। इस बात पर स्कूल के प्रिंसिपल सुमित यादव छात्रा से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने उसके बाल ही काट दिए। इतना ही नहीं इसके बड़ा प्रिंसिपल ने छात्रा की पिटाई भी कर दी।

छात्रा ने की पुलिस में शिकायत

घटना के बाद प्रिंसिपल ने छात्रा के बाल ही काट दिए। अपमानित महसूस होने पर छात्रा ने स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। नाराज छात्र अपने घर पहुंची और उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। छात्रा के परिजन जिले के उच्चाधिकारियों के पास शिकायत करने पहुंचे। छात्रा की भाई की तहरीर पर स्कूल के प्रिंसिपल सुमित यादव के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। छात्रा ने बताया प्रिंसिपल अक्सर बच्चों के साथ ऐसी हरकत करते हैं और बच्चों से अभद्र व्यवहार भी करते हैं।