Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

By on October 20, 2022 0 116 Views

कालाढूंगी। बुधवार को कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के इको टूरिज्म सेंटर चूनाखान में उत्तरांचल उत्थान परिषद के तत्वावधान में वृहद स्वास्थ्य शिविर एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया भाजपा नेता मनोज पाठक के सौजन्य से किया गया। स्वास्थ शिवर का लगभग एक हजार लोगो ने लाभ उठाया।इस दौरान शुशीला तिवारी,कृष्णा,उजाला सिंग्नल सेंटर, बेस अस्पताल,हल्द्वानी के चिकत्सको द्वारा मरीजों को देखा गया व निशुल्क दवा भी वितरण की गई।वही शिविर में 35 महिलाओ के स्तन कैंसर की जांच की गई वही शिविर में ई,सी,जी,खून की जांच सहित एक्सरे भी किए गए।वही इस दौरान पूर्व प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज पाठक के नेतृत्व में 70 लोगो द्वारा रक्तदान भी किया गया।इस दौरान लगभग 20 डाक्टरों की टीम मौजूद थी ।इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट सहित वन विभाग से वन संरक्षक दीप चंद्र आर्या, एस ,डी, ओ,प्रदीप कुमार, बेलपडाव रेंज अधिकारी विजेंद्र सिंह अधिकारी,आदि मौजूद थे।