- Home
- उत्तराखण्ड
- सड़क के पुनर्निर्माण की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी
सड़क के पुनर्निर्माण की मांग, उग्र आंदोलन की चेतावनी
कालाढुंगी। कोटाबाग विकासखंड के अंतर्गत देवीपुरा- सौड़ मोटर मार्ग आज से लगभग 8 साल पूर्व बनाया गया था। जब यह मोटर मार्ग बनाया गया था, तब भी इसकी गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने कई सवाल खड़े किए थे। ग्रामीणों को विभागीय जांच का भरोसा दिया गया था, परंतु ना तो आज तक जांच टीम आई और ना ही जांच रिपोर्ट।
इसे पहाड़ का दुर्भाग्य ही कहेंगे कि वर्तमान समय में इस मार्ग की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। अधिकांश मार्ग पर इतने बड़े गड्ढे बन चुके हैं कि वाहन चलाना तो बहुत दूर की बात है, पैदल चलना भी अत्यंत दुष्कर है। इस कारण से विगत दो-तीन सालों में इस मार्ग पर कई सड़क दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी हैं, जिनमें कुछ लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं।
आज पर्वतीय जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष शुभम बधानी के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों ने देवीपुरा-सौड़ मोटर मार्ग के शीघ्र अति शीघ्र पुनर्निर्माण किए जाने को लेकर खंड विकास अधिकारी कोटाबाग के माध्यम से जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा। शुभम बधानी ने बताया कि यदि 15 दिनों के भीतर उक्त मोटर मार्ग के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान चंद्रप्रकाश सनवाल, शुभम पाण्डेय, दीपक बधानी, कंचन पंत, सुभाष बधानी, नवीन बधानी, सुदर्शन कपकोटी, थान सिंह रावत, गणेश बधानी, पंकज उपाध्याय, पूरन भट्ट, ललित बधानी समेत दर्जनों युवा मौजूद रहे।

