- Home
- उत्तराखण्ड
- रामनगर विधानसभा की अनदेखी करने पर रामनगर की जनता और वकील समाज में आशा आक्रोश

रामनगर विधानसभा की अनदेखी करने पर रामनगर की जनता और वकील समाज में आशा आक्रोश
रामनगर। प्रदेश सरकार द्वारा रामनगर विधानसभा की अनदेखी करने पर रामनगर की जनता और वकील समाज में आशा आक्रोश है अधिवक्ता फैज उल हक आपके नेतृत्व में यह कार्यक्रम भवानीगंज भगत सिंह चौक पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर किया गया अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर नाराजगी एक ही रामनगर को हमेशा अनदेखी की गई जबकि रामनगर में हाईकोर्ट के लिए जगह भी सरकार के पास पहले से ही है परंतु हाई कोर्ट रामनगर ना शिफ्ट करके कैबिनेट द्वारा हल्द्वानी शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया अधिवक्ता फैज उल हक ने बताया कि प्रदेश सरकार और केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार जनता को और देश के लोगों को रोजगार देने में असमर्थ है इस समय उत्तराखंड में बेरोजगारी दर जब से उत्तराखंड बना है तब से सबसे अधिक है तथा रामनगर में हाईकोर्ट आने से रामनगर में व्यवसाय में वृद्धि होती और रामनगर विधानसभा का विकास होता यहां जिससे वकीलों के साथ अन्य सभी तरह से रोजगार में उत्सर्जन होता परंतु प्रदेश सरकार की नीतियां और फैसले गलत साबित हो रहे हैं जिससे हमारे पर्वतीय क्षेत्र के युवा पलायन के लिए मजबूर है अधिवक्ता और समस्त रामनगर की जनता चाहती है की रामनगर में हाईकोर्ट को शिफ्ट किया जाए फिर तो प्रोग्राम में टैक्स बार एसोसिएशन का अध्यक्ष श्री पूरन चंद पांडे जी तनुज दुर्गापाल जी सभासद अधिवक्ता गुलाबसा अमिता आदिल सैफी अधिवक्ता मोहम्मद फरहान अधिवक्ता नबी रजा शैलेंद्र बंसल तालिब हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे