Breaking News
  • Home
  • उत्तराखण्ड
  • प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट का भव्य स्वागत किया ।

प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट का भव्य स्वागत किया ।

By on November 23, 2022 0 169 Views

कालाढूंगी।मनोज पाठक प्रांत प्रशिक्षण प्रमुख के आवास बिठौरिया में नवनियुक्त प्रदेश के महामंत्री आदित्य कोठारी जिले के सम्मानित अध्यक्ष प्रताप बिष्ट प्रदेश के प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी एवं प्रकाश रावत एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट का विठोरिया क्षेत्र के लोगों ने मनोज पाठक के आवास पर भव्य स्वागत किया । जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष आनंद दरमवाल का भी विठोरिया निवासियों में एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम में मनोज पाठक जिले का भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश दायित्व के साथ श्रीमान आदित्य जी एवं जिले के अध्यक्ष प्रताप बिष्ट जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत कर पार्टी के संगठन को जन-जन तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे साथ ही आदित्य कोठारी ने सबको बधाई देते हुए ऊर्जा के साथ भारतीय जनता पार्टी को बढ़ाने के लिए कार्य करने का आवाहन किया ।जिले के अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने सबको साथ लेकर कार्य संकल्प को बढ़ाने का कार्य करते रहने का वचन दिया साथ ही मंडल के अध्यक्ष देवी दयाल उपाध्याय, विनीत अग्रवाल मुकेश , दीपक बिष्ट , कमल पांडे ,गौरव मेहरा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं दीपक भगवंत अधिकारी, चंदन सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट ,योगेश तिवारी , भोपाल सिंह गैंडा, प्रेम बल्लभ कांडपाल ,तारा कांडपाल, अनिल जोशी, राम सिंह नेगी, राम सिंह बिष्ट, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता थे।