- Home
- उत्तराखण्ड
- नन्दा गौरा कन्याधन योजना के नए प्रारूप के खिलाफ आइसा ने खोला मोर्चा,चलाया हस्ताक्षर अभियान,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन…….
नन्दा गौरा कन्याधन योजना के नए प्रारूप के खिलाफ आइसा ने खोला मोर्चा,चलाया हस्ताक्षर अभियान,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन…….
रामनगर। नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना के नए प्रारूप से आवेदन पत्र भरे जाने के फैसले के खिलाफ छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंट्स एसोशियेशन ने (आइसा) ने मोर्चा खोल दिया है।आईसा कार्यकर्ताओं ने आज रामनगर महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए छात्राओं से सम्पर्क किया।उसके पश्चात आइसा कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में एस डी एम कार्यालय गए।वहां एस डी एम के माध्यम से मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा गया।ज्ञापन में पूर्व में भरे गए आवेदन पत्रों के आधार पर ही कन्या गौरा धन योजना का लाभ दिये जाने की मांग की गई ।महाविद्यलय में छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए आइसा अध्यक्ष सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि नए प्रारूप की जटिलताओं के कारण बड़ी संख्या में छात्राएं कन्याधन योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगी।नया प्रारूप विशेष रूप से गरीब परिवार की छात्राओं को कन्या धन के लाभ से वंचित करने का षड्यंत्र है।आइसा उपाध्यक्ष ज्योति फर्त्याल व मुस्कान ने इस मुद्दे पर छात्राओं से एकजुट होने का आह्वान किया।आइसा नेता रोहित खत्री के अनुसार जिस प्रकार नए प्रारूप में भूमि ,भवन की आधिकारिक जानकारी केनसाथ साथ माता पिता की तीन साल की आय का विवरण,बिजली पानी के बिलों का विवरण देना है,यह सब मांगे जाने का कोई औचित्य नहीं है।पूर्व में पुराने आवेदनों पर जब कन्या धन मिल चुका है तो अब नए प्रारूप की आड़ में छात्राओं का उत्पीड़न बरदास्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान रोहित खत्री, ज्योति फर्त्याल, मुस्कान, सुमित कुमार, कशिश अंसारी, गीतांजलि, नूरसबा, महक अंसारी, अमरीन सिद्दकी, अर्जुन सिंह नेगी, उमेश कुमार,जातिन राजपूत, रिहान सिद्दकी मौजूद रहे।

