- Home
- उत्तराखण्ड
- कोटाबाग सीएचसी मैं आयोजित हुआ आशा जन संवाद कार्यक्रम। आशाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो पर हुआ जन संवाद।
कोटाबाग सीएचसी मैं आयोजित हुआ आशा जन संवाद कार्यक्रम। आशाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो पर हुआ जन संवाद।
कालाढूंगी। शुक्रवार को कम्युनिटी एक्शन फॉर हेल्थ के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय आशा संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि कालाढूंगी विधायक प्रतिनिधि मयंक तिवारी, विशिष्ट अतिथि कुलदीप तड़ियाल, बीडीओ श्याम चंद का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ ऐश्वर्या कांडपाल ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया, कार्यक्रम में आशाओं को टीवी रोगियों की पहचान एवं उपचार,बिंदु- तंबाकू मुक्त उत्तराखंड अभियान जागरूकता, आशा के कार्यप्रणाली के संबंध में, एएनएम के कार्य प्रणाली के संबंध में, शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की चिकित्सकों द्वारा जांच, सामुदायिक समुदाय में शिशु स्वास्थ्य देखभाल हेतु एचबीएचवी भ्रमण पर चर्चा, और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में चयनित बीमारियों से ग्रस्त बच्चों की सूची, शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण , राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किशोर किशोरियों को परामर्श देना , जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई, इस कार्यक्रम में कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की 66 आशाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में डॉ ऐश्वर्या कांडपाल, पूनम कथायत, अंजु बुढलाकोटी, लक्ष्मीकांत, राधे कांत, प्रदीप भट्ट मौजूद रहे।
फोटो —- ऐश्वर्या कांडपाल द्वारा आशाओं को जानकारी देते हुए –

