Breaking News
  • Home
  • स्वास्थ्य
  • कुमाऊं व गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बृजेश हॉस्पिटल देवदूत साबित हो रहा है।

कुमाऊं व गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बृजेश हॉस्पिटल देवदूत साबित हो रहा है।

By on July 5, 2021 0 469 Views

रामनगर। (नाजिम सलमान) कुमाऊं व गढ़वाल के प्रवेश द्वार पर बृजेश हॉस्पिटल देवदूत साबित हो रहा है।जहां एक और पीपी मोड में संचालित रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय विवादों के चलते सुर्खियों में है।तो वही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं बृजेश हॉस्पिटल द्वारा आम जनमानस को दी जा रही है।आए दिन बृजेश हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ अभिषेक अग्रवाल द्वारा केंद्र सरकार की योजना तहत मरीजों के ऑपरेशन व नि:शुल्क जांच कर उम्दा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। सोमवार को बृजेश हॉस्पिटल के द्वारा एक और सफल ऑपरेशन कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मिसाल कायम की।मरीज का ऑपरेशन सफल व निःशुल्क होने पर मरीज के परिजनों ने ब्रजेश हॉस्पिटल की प्रशंसा की।