Breaking News
  • Home
  • कारोबार
  • महिला समूह बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने हेतु सुरु किया मिनी उद्योग।

महिला समूह बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने हेतु सुरु किया मिनी उद्योग।

By on July 7, 2021 0 561 Views

कालाढूंगी। (शाकिर हुसैन) दिव्यज्योती महिला समूह ने बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने हेतु सुरु किया मिनी उद्योग।बुधवार को दिव्यज्योती महिला संस्था द्वारा बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने हेतु हल्द्वानी के गोजाजाली में निषुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे महिलाए आत्मनिर्भर बन सके।संस्था की अध्य्क्ष दिव्या कोटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा गरीब परेसान व बेरोजगार महिलाओं को रोजगार देने हेतु अगरबत्ती ,धूपबत्ती, खड़े मसाले,व अन्य सामग्री का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है व कच्चा माल संस्था द्वारा महिलाओं को उपलब्ध कराया जा रहे है । सामग्री बनाकर बाजार में परचेस किया जाएग। उससे होने वाली बचत को संस्था की सभी महिलाओं में बराबर बाटा जाएगा। इस दौरान हेमा डंगवाल,रेखा पाल,दीपा देवी,राधा कश्यप,निर्मला, स्वाति शर्मा,आदि दर्जनों महिलाए मौजूद थी।