Breaking News
  • Home
  • देश विदेश
  • पत्नी के फोन न उठाने पर आगबबूला हो गया पति ! अचानक पहुंचा घर, तय किया 500 किमी का सफर, जानें फिर क्या हुआ ?

पत्नी के फोन न उठाने पर आगबबूला हो गया पति ! अचानक पहुंचा घर, तय किया 500 किमी का सफर, जानें फिर क्या हुआ ?

By on April 8, 2023 0 225 Views

आजमगढ़: यूपी के जनपद आजमगढ़ में वाइफ के फोन न उठाने पर खफा पति ने हैरान कर देने वाला कदम उठाया है. हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है कि वह अचानक पंजाब से घर पहुंचा और पत्नी को चाकू मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हमला बीच-बचाव करने आए गांव के ही एक व्यक्ति पर हुआ है. उधर, घायलों का इलाज विभागीय अस्पताल में चल रहा है। बताया गया कि पत्नी सहित बीच बचाव करने आये व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है. पूरी घटना आजमगढ़ के जहांगंज थाना क्षेत्र के गंभीरवन गांव की है. जहां की रहने वाली कंचन के अनुसार, उसका पति प्रमोद रोजी-रोटी के लिए पंजाब में रहता है। चूंकि फोन पर बात करते समय उसका अपने पति से कुछ विवाद हो गया था, इसलिए वह अपने पति का फोन रिसीव नहीं कर रही थी।

इससे पति नाराज हो गया और वह शाम को अचानक पंजाब से घर पहुंच गया और उससे विवाद करने लगा। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति प्रमोद ने अपनी पत्नी कंचन को चाकू मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। मामला बढ़ने पर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने विवाद को सुलझाने का प्रयास किया। पति ने उस पर भी चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद गांव के लोगों ने आपस में समझौता कर लिया। घायल कंचन व सत्यम को मंडलीय हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

इसके साथ ही घायल सत्यम ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस मामले में नगर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने बताया कि उन्होंने थाना प्रभारी को जांच कर जरुरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।