खाद्य् एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत सरकारी राशन विक्रेताओं की समस्यों के सम्बन्ध में की गई विभागीय समीक्षा बैठक
देहरादून: विधानसभा कार्यालय में खाद्य मंत्री उत्तराखंड बंशीधर भगत जी द्वारा खाद्य सचिव सहित विभाग के अधिकारियों और पूरे उत्तराखंड प्रदेश के राशन विक्रेता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पाण्डे जी सहित प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ एक समीक्षा बैठक की।एवं राशन विक्रेताओं की समस्याऐं सुनी जिसमें राशन विक्रेता यूनियन के पदाधिकारियों की मांग पर माननीय मंत्री जी द्वारा राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत मिलने वाले राशन का लाभांश 18रूपये से बढाकर 50रूपये करने एवं चीनी का लाभांश 7रूपये 28पैसे से बढाकर 50रूपये करने के निर्देश दिये।
साथ ही हर गोदाम में धर्म कांटा लगाने के निर्देश सचिव को दिये।माननीय मंत्री जी द्वारा अधिकारियों को यह भी आदेश दिया गया कियदि राशन विक्रेताओं द्वारा महीने का पूरा राशन बाँट दिया जाता है तो पूरे महिने दुकान खोलने की बाध्यता नहीं होगी।
माननीय मंत्री जी द्वारा अधिकारियों और विक्रेताओं को आदेश दिया गया कि जनता को खाद्य सामग्री वितरण में कोई लापरवाही नहीं की जाय।सभी विक्रेताओं द्वारा अपनी माँगों और समस्याओं के त्वरित समाधान करवाने के लिए माननीय मंत्री श्री बंशीधर भगत जी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री श्री देवी दयाल उपाध्याय जी, श्री संजय शर्मा जी (हरिद्वार),श्री रेवाधर बृजवासी नैनीताल , श्री कृष्ण कुमार जी हल्द्वानी,श्री कविराज धामी जी, जिलाध्यक्ष देहरादून श्री दिनेश चौहान जी,जिलाध्यक्ष टिहरी श्री विनय पाल सिंह रावत जी ,जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग असुल सजवाण जी ,जिलाध्यक्ष हरिद्वार श्री नरेन्द्र शर्मा जी, जिला महामंत्री अल्मोड़ा श्री मनोज वर्मा जी,श्री अभय साह जी सहित अनेक राशन विक्रेताओं एवं अधिकारियों के प्रतिभाग किया।

